दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अपमानजनक है: शत्रुघ्न सिन्हा - PM modi

बीजेपी के बाघी तेवर अपनाए नेता शत्रुघन सिन्हा ने एक फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बजट 2019 की एक परियोजना को लेकर बड़ा बयान दिया है.

शत्रुघन सिन्हा. (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 4, 2019, 10:13 AM IST

पटना: भाजपा से नाराज चल रहे नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट में की गई घोषणा किसानों के लिए ‘अपमानजनक’ है.

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2019-20 में घोषणा की है कि दो हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि रखने वाले 12 करोड़ किसानों को प्रत्येक साल छह हजार रुपये की राशि उनके खाते में इस साल से दी जाएगी.

कई ट्वीट करते हुए सिन्हा ने कहा कि वह पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उस बयान से सहमत हैं कि यह लेखानुदान नहीं था बल्कि वोटों का लेखा-जोखा था. उन्होंने कहा, ‘बजट का उस 60 फीसदी जनता से कोई लेना-देना नहीं था, जिनकी उम्र 35 साल से कम है और जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details