दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशि थरूर ने ट्वीट में मिर्जा गालिब को याद किया, जावेद अख्तर ने सुधारी गलती

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को मिर्जा गालिब को याद करते हुए उनकी 220 वीं जयंती बना डाली. थरूर की इस गलती पर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके ट्वीट करते हुए उनकी गलती को याद दिलाया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत माफी मांगी.

शशि थरूर ( फाइल फोटो)

By

Published : Jul 22, 2019, 12:12 AM IST

नई दिल्ली: गालिब को याद करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि खुदा की मोहब्बत को कौन करेगा?. सभी बन्दे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा?.

ऐ! खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना. वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा. और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज़वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा...
मिर्ज़ा ग़ालिब का 220 वां जन्मदिन इतनी महान लाइनें...

शशि थरूर का ट्वीट

थरूर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा, शशि जी, जिन्होंने भी आपको ये पंक्तियाँ दी हैं, उन पर फिर कभी भरोसा नहीं करना. यह स्पष्ट है कि कुछ लोगों ने आपके खजाने में ये पंक्तियां, आपकी साहित्यिक विश्वसनीयता के साथ तोड़ मरोड़ करने के लिए जोड़ी हैं.

जावेद अख्तर का ट्वीट

दरअसल, जावेद अख्तर उनको इस बात की जानकारी दे रहा थे कि शनिवार को मिर्जा गालिब का जन्मदिन नहीं था.

पढ़ें- सत्यपाल मलिक का विवादित बयान, कहा- कोई उन्हें क्यों नहीं मारता जिन्होंने कश्मीर को लूटा

जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि गालिब सबसे पसंदीदा कवि हैं, लेकिन आज उनका जन्मदिन नहीं है.मुझे इसकी गलत जानकारी दी गई थी. खैर इन खूबसूरत पंक्तियों का मजा लीजिए.

शशि थरूर का ट्वीट

इसके अलावा उन्होंने जावेद अख्तर और अन्य दोस्तों के लिए धन्यवाद, मुझे एहसास हो गया है कि मुझसे गलती हो गई है. यह लाइनें गालिब की नहीं हैं. जिस तरह हर चतुर को विंस्टन चर्चिल को जिम्मेदार ठहराया जाता है, भले ही उसने कभी कुछ न कहा हो, इसलिए ऐसा लगता है कि जब भी लोग शायरी पसंद करते हैं, तो वे इसके लिए ग़ालिब को श्रेय देते हैं! क्षमा

शशि थरूर का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details