नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मौत मामले में आरोपी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुनंदा पुष्कर के ट्वीट को संरक्षित करने की मांग की है. शशि थरूर ने कहा है कि ट्रायल कोर्ट में इस मामले के लंबित रहने तक सुनंदा पुष्कर के ट्वीट को संरक्षित करने के लिए ट्विटर इंडिया को दिशा निर्देश जारी किए जाएं.
शशि थरूर ने अपने वकील विकास पाहवा के जरिये दायर याचिका में कहा है कि इस केस में सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का काफी महत्व है. लेकिन सुनंदा पुष्कर के जीवित नहीं होने या ट्विटर अकाउंट निष्क्रिय होने की स्थिति में ट्वीट डिलीट होने की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो शशि थरूर को खुद को झूठे आरोपों से निर्दोष साबित करने का अधिकार खत्म हो जाएगा.
मृत व्यक्ति का अकाउंट डिलीट कर सकता है ट्विटर
याचिका में कहा गया है कि ट्विटर इंडिया की नीति के मुताबिक लंबे समय तक निष्क्रिय हो चुके या अकाउंटधारक की मौत होने की स्थिति में संबंधित यूजर का अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है.