भोपाल: कांग्रेस नेता शशि थरुर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि देश के राष्ट्रपिता कौन हैं.
मध्यप्रदेश के इंदौर में मीडिया को संबोधित करते हुए शशि थरुर ने कहा, यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है कि हमारे देश के राष्ट्रपिता कौन हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को नहीं पता कि भारत 1947 को आजाद हुआ और पीएम मोदी का जन्मदिन शायद 1949 या फिर 1950 है तो यह समझना काफी मुश्किल है कि पिता बाद में पैदा हो और बच्चा पहले.
वहीं, कश्मीर पर मध्यस्था को लेकर ट्रंप के बयान पर उन्होंने कहा कि हमें मध्यस्थ की जरूरत नहीं है. हमें पाकिस्तान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन अगर वे एक हाथ में बंदूक और दूसरे में बम रखते हैं तो हम उनसे बात नहीं कर सकते. उन्हें आतंकवाद को बंद करना चाहिए.