दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर स्टीफेंस की ऐतिहासिक परंपरा को पुनर्जीवित किया : थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि जेएनयू के छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार करने वाले सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्रों ने अपने कॉलेज की ऐतिहासिक परंपरा को पुनर्जीवित कर दिया. थरूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. पढ़ें पूरा विवरण...

etvbharat
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर

By

Published : Jan 12, 2020, 12:04 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि जेएनयू के छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार करने वाले सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्रों ने अपने कॉलेज की ऐतिहासिक परंपरा को पुनर्जीवित कर दिया.

कॉलेज के छात्रों ने हमले का सामना करने वाले जेएनयू छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में बुधवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया.

थरूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं.

पढ़ें :जेएनयू हिंसा: कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिग समिति ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट

थरूर ने कॉलेज के एक अध्ययन केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि महात्मा गांधी ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज परिसर से असहयोग आंदोलन का आह्वान किया था.

केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा सरकार ने प्रदर्शन को एक खतरे के तौर पर देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details