तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिर से विवादों में हैं. उनका एक ट्वीट उनके लिए विवाद की वजह बन गया है. उन्होने केरल के पुनथैयाथुरा में मछली पकड़ने वाली महिलाओं के लिए 'अशिष्ट' भाषा का प्रयोग किया.
अपने ट्वीट में थरूर ने मछली पकड़ने वाली महिलाओं के कुछ फोटो साझा किए है. उनमें से एक तस्वीर में वह महिलाओं का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. उसके बाद थरूर ने लिखा है कि वह बहुत ही 'अतिसंवेदनशील' (स्क्विमिश) हैं.
थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं. वह तिरुवनंतपुरम के एक मछली बाजार गए थे. वहां मछली बेच रही महिलाओं से बात कर कुछ तस्वीरें साझा की थीं.
इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया, 'शाकाहारी, अतिसंवेदनशील (स्क्वीमिश) सांसद होने बाद भी मछली बाजार जाकर बहुत उत्साहित हूं.'