दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थरूर के ट्वीट पर विवाद, महिलाओं के लिए 'अभद्र' भाषा का प्रयोग - शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. महिला मछुआरों के लिए की गई उनकी टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है.

शशि थरूर.

By

Published : Mar 30, 2019, 7:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिर से विवादों में हैं. उनका एक ट्वीट उनके लिए विवाद की वजह बन गया है. उन्होने केरल के पुनथैयाथुरा में मछली पकड़ने वाली महिलाओं के लिए 'अशिष्ट' भाषा का प्रयोग किया.

अपने ट्वीट में थरूर ने मछली पकड़ने वाली महिलाओं के कुछ फोटो साझा किए है. उनमें से एक तस्वीर में वह महिलाओं का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. उसके बाद थरूर ने लिखा है कि वह बहुत ही 'अतिसंवेदनशील' (स्क्विमिश) हैं.

थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं. वह तिरुवनंतपुरम के एक मछली बाजार गए थे. वहां मछली बेच रही महिलाओं से बात कर कुछ तस्वीरें साझा की थीं.

शशि थरूर का ट्वीट

इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया, 'शाकाहारी, अतिसंवेदनशील (स्क्वीमिश) सांसद होने बाद भी मछली बाजार जाकर बहुत उत्साहित हूं.'

थरूर के 'अतिसंवेदनशील' के इस्तेमाल से विवाद खड़ा हो गया. थरूर ने इस शब्द का मतलब बताते हुए खुद का बचाव भी किया.

थरूर की सफाई के बावजदू माकपा और भाजपा ने उनपर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद ने अपने शब्दों के चयन से मछुआरा समुदाय का अपमान किया है.

भाजपा उम्मीदवार कुम्मानम राजशेखरन ने कहा कि थरूर को माफी मांगनी चाहिये और उनका सोशल मीडिया के जरिये मछुआरा समुदाय को अपमानित करना 'अत्यंत निंदनीय' है.

इस बीच मछुआरों ने भी ट्वीट को लेकर कोच्चि, कोल्लम और कोझीकोड़ में मार्च निकाला और कहा कि उनका अपमान किया गया है.
(एक्सट्रा इनपुट-भाषा से)

ABOUT THE AUTHOR

...view details