नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर और सीपीआई के बिनॉय विश्वम ने विदेश मंत्री एस जयंशकर को अलग-अलग पत्र लिखकर ईरान में फंसे 26 भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का आग्रह किया है.
बता दें, दो महीने से अधिक समय से ईरान में केरल और तमिलनाडु के लगभग 26 लोग फंसे हुए हैं. इसके मद्देनजर दोनों नेताओं ने जयंशकर को अलग-अलग पत्र लिखकर उन्हें स्वदेश लाने का विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है.
पत्र में लिखा गया है कि वंदे भारत मिशन के तहत एक जहाज ईरान से भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस ला रहा था. हालांकि, इन 26 लोगों के नाम जहाज में सवार लोगों की सूची में शामिल नहीं थे.
बता दें, वंदे भारत मिशन के तहत अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ईरान में फंसे भारतीयों को भी वापस लाया जाएगा. इन्हीं भारतीयों की लिस्ट में 26 अन्य भारतीयों के नामों को जोड़ने के लिए कांग्रेस सांसद और सीपीआई नेता ने पत्र लिखा.
केरल और तमिलनाडु के लोगों का ग्रुप कोरोना के चलते लगे यात्रा प्रतिबंधों के कारण दो महीनों से ईरान में फंसा हुआ है.