नई दिल्ली: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हो चुके शरजील इमाम को जामिया हिंसा के दूसरे मामले में एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. जिस मामले पर आज उसे दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया और चार्जशीट दाखिल किया गया, जिसके बाद न्यायालय ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जामिया हिंसा मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को 3 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर 2019 को जामिया इलाके में हुए हिंसा मामले में साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया , जिसमें शरजील इमाम पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया. बता दें कि शरजील इमाम को शाहीन बाग में आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में बिहार से गिरफ्तार किया गया था. चार्जशीट में करीब सौ गवाहों के बयान दर्ज हैं.