नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं पर की गई बर्बरता के खिलाफ बुधवार को यहां कई राजनीतिक दल एकजुट हुए और उन्होंने जबरन गिरफ्तार किए गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की.
लोकतांत्रिक जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व सांसद शरद यादव ने इस दौरान कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद इतने बुरे हालात हो गए हैं, जितना इमरजेंसी के समय भी नहीं थे. लोग आज जितने परेशान हैं, वे उस दौर में भी नहीं हुए थे.
इमरजेंसी के दौरान अपने निजी अनुभव को मीडिया से शेयर करते हुए यादव ने कहा, 'इंदिरा गांधी के शासन काल में जो आपात काल लागू किया गया था, उसमें राजनेताओं को बंद किया गया था, नेताओं की आवाज दबाई गई थी, मै भी उस दौरान जेल में बंद था, लेकिन आम जनता को कोई परेशानी नहीं थी.'