दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में मोदी की पूजा पर शरद यादव का तंज, 'क्या लोकसभा को कीर्तन सभा बनाएंगे'

शरद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा. उन्होंने मोदी की केदारनाथ गुफा साधना को लेकर उनका मजाक उड़ाया. क्या कुछ बोले शरद यादव, पढ़ें पूरी खबर.

LJD नेता शरद यादव

By

Published : May 20, 2019, 1:33 PM IST

Updated : May 20, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया. उन्होंने PM के केदारनाथ धाम में ध्यान साधना करने को लेकर तंज कसा. शरद यादव ने कहा कि क्या मोदी लोकसभा को 'कीर्तन सभा' बनाना चाहते हैं.

PM मोदी पर शरद यादव का तंज

प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए शरद यादव ने कहा, 'सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री एक गुफा ने अंदर जाकर बैठ गया. वहां उन्होंने क्या हासिल किया. क्या वहां उन्होंने कोई अविष्कार कर लिया?' उन्होंने कहा कि ऐसा कर के मोदी क्या साबित करना चाहते हैं. क्या वो लोकसभा को 'कीर्तन सभा' बनाना चाहते हैं.

पढ़ें:'2014 में जैसी जीत यूपी में मिली थी, 2019 में बंगाल में मिलेगी'

LJD नेता ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी गुफाओं से लोगों को क्या मिलता है? क्या लोग उन्हें धार्मिक गतिविधियां करने के लिए केंद्र में लाते हैं? यह सब अपना प्रचार करने के लिए किये गए नाटक हैं और ऐसा कर के प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.'

गौरतलब है, इसके पहले भी कई विपक्षी नेता केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर की यात्रा के लिए पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं. उनका कहना था कि इस तरह मोदी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

इसके साथ ही शरद यादव ने एग्जिट पोल में NDA सरकार की होती जीत पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'एक्जिट पोल का कोई मूल्य नहीं होता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अमेरिका और यूरोप को कॉपी करते हैं.'

एग्जिट पोल पर बोले शरद

पढ़ें:लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

उन्होंने कहा, 'इस देश में एग्जिट पोल हो ही नहीं सकते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से एग्जिट पोल पर कभी विश्वास नहीं करता क्योंकि इनके आंकड़े कभी सटीक नहीं होते हैं.'

आपको बता दें, नीलसन पोल एजेंसी के अनुसार एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Last Updated : May 20, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details