दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधी परिवार की सुरक्षा हटाए जाने पर भड़के शरद यादव, कहा- उस परिवार से रहे हैं दो प्रधानमंत्री

भोपाल पहुंचे लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाना बहुत ही गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश को दो दो प्रधानमंत्री दिए उस परिवार की सुरक्षा हटाना गलत है.

गांधी परिवार की सुरक्षा हटाए जाने पर भड़के शरद यादव

By

Published : Nov 9, 2019, 12:02 AM IST

भोपाल : राज्य सभा सांसद शरद यादव ने गांधी परिवार की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एलजीपी संरक्षक शरद यादव ने कहा कि गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाना बहुत ही गलत है. गांधी परिवार से दो दो प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वहीं उन्होंने अयोध्या के फैसले को लेकर कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा उसे ही मान्य करना चाहिए.

एलजीपी सरंक्षक शरद यादव ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भावनाएं भड़का कर देश को यहां लाकर खड़ा कर दिया है.पिछले 70 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस दौरान आई है.

गांधी परिवार की सुरक्षा हटाए जाने पर भड़के शरद यादव, देखें वीडियो...

मध्यप्रदेश में सरकार बदल गई इसके बाद भी गाय और रेत खनन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने तवा नदी को लेकर कहा कि तवा नदी मर रही है, वाटर लेवल नीचे चला गया है फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details