दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का समय है, किसानों के लिए नहीं : शरद पवार - कंगना से मिलने का समय

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर निशाना साधा है. शरद पवार ने कहा कि राज्यपाल के पास अभिनेत्री कंगना से मिलने का समय है, लेकिन किसानों के लिए समय नहीं है.

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Jan 25, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 5:56 PM IST

मुंबई : किसानों के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा है. पवार ने दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में मुंबई के किसानों की रैली को संबोधित किया.

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ने ऐसा राज्यपाल पहले कभी नहीं देखा जिसके पास कंगना (रनौत) से मिलने का समय है, लेकिन किसानों के लिए नहीं समय नहीं है. वह गोवा चले गए हैं.

शरद पवार ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि किसानों से मिलने आना राज्यपाल की नैतिक जिम्मेदारी थी लेकिन वह नहीं आए. पवार ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा.

पढ़ें- दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

पवार ने कहा कि ठंड के मौसम में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. क्या पीएम ने उनके बारे में कुछ सोचा? क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं ?. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार किसानों का मजाक उड़ा रही है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details