दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए सभी रहें तैयार : पवार - शरद पवार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वायरस ने सामान्य जनजीवन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है. इसको लेकर रांकपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सभी को कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए तैयार रहना चाहिए.

impact of covid 19 on economy
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 30, 2020, 1:09 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधिया बंद हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए.

राज्य की जनता के साथ फेसबुक पर सीधे संवाद में राकांपा प्रमुख ने लोगों से गैरजरूरी खर्चों को तत्काल रोकने को कहा और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की.

उन्होंने कहा, 'सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधिया बंद हैं और इससे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर के लिए हम सब को तैयार रहना चाहिए. देश की अर्थव्यवस्था कमजोर दिखाई दे रही है और ऐसे में लोगों को बेवजह खर्च करने की आदत पर कुछ हफ्तों के लिए लगाम लगानी चाहिए.'

पढ़ें-अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका से सेंसेक्स 131 अंक गिरकर बंद

उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने और अपील करता हूं, नहीं तो पुलिस को उन्हें घरों के अंदर रखने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details