दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - bengal vidhansabha elections

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Dec 11, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री गंभीर, कहा- अभी भी बातचीत के लिए तैयार

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई. सरकार ने किसानों से लगातार आग्रह किया है. किसान चाहेंगे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. प्रस्ताव उनको दे दिया गया है, लेकिन उनकी कोई भी टिप्पणी अब तक हमारे पास नहीं आई है. उन्होंने अखबार में प्रकाशित खबर के हवाले से गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

2. रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों की भरने की तैयारी, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से मेगा भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है. 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होने वाली यह प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. इसमें लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा.

3. 'बंगाल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार भाजपा'

प. बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा राज्य का राजनीतिक तापमान हर दिन बढ़ रहा है. तृणमूल और भाजपा के बीच प्रतिस्पर्धा हिंसक हो चली है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहीं हैं. गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष राज्य के दौरे पर थे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिसे लेकर बयानबाजी काफी तीखी हो गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है. पूरी घटना पर पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की है.

4. छत्तीसगढ़ : महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- लिव-इन में रहकर रेप केस लगाने वाली लड़कियां न्याय न मांगें

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ऐसी कई लड़कियां दुष्कर्म का केस दर्ज कराने को कहती हैं, जो कई साल से बिना शादी किए पुरुष के साथ रहती हैं.

5. आंध्र प्रदेश : टीडीपी नेताओं के काफिले पर हमला, दो घायल, वाईएसआर पर आरोप

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं पर हमला हुआ है. इस दौरान हमलवारों ने टीडीपी नेताओं के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में टीडीपी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले से नाराज टीडीपी नेता सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. टीडीपी नेताओं का आरोप है कि हमला वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं ने किया है.

6. जम्मू-कश्मीर : शोपियां जिले में सेना की कार्रवाई, आतंकी ठिकाने ध्वस्त

सेना के 62 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने सूचना के आधार पर हिरपुरा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर, जंगलों में मिले आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सेना ने आंतकियों के दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाले सामान भी बरामद किया है.

7. किसान आंदोलन का 17वां दिन, पीएम बोले- तोमर और गोयल की बातें जरूर से सुनें

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को कृषि कानून के मसले पर मनाने की कोशिश जारी है. किसानों की मांगों के संबंध में शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की बातों को जरूर सुनें. उन्होंने ट्वीट के साथ वीडियो की लिंक भी शेयर की है.

8. दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज है. इसी बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे. भागवत 12 और 13 दिसंबर को संघ और भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

9. किसान आंदोलन के पीछे राष्ट्र विरोधी ताकतें : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी

केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने राष्ट्र विरोधी ताकतों को किसान आंदोलन के पीछे बताया है. उन्होंने कहा कि आम किसानों का इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं हैं.

10. यूपीए का अगला अध्यक्ष बनने की खबरों का शरद पवार ने किया खंडन

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि शरद पवार में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह यूपीए के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. हालांकि पवार ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. गौर हो कि कई दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही है कि यूपीए का अगला अध्यक्ष कौन होगा और इसके लिए पवार का नाम भी आगे आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details