दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश थी' - गोधरा कांड

भाजपा के पूर्व नेता ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गोधरा कांड की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश थी. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है. पढ़ें पूरी खबर.

शंकर सिंह वाघेला ( फाइल फोटो)

By

Published : May 2, 2019, 9:21 AM IST

Updated : May 2, 2019, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शंकर सिंह वाघेला ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोधरा कांड की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की एक साजिश थी.

पुलवामा पर बोलते हुए शंकर सिंह वाघेला

नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता ने कहा, 'पुलवामा आतंकी हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का ही था.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती है. पिछले पांच सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए हैं.'

शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि जैसे गुजरात में गोधरा कांड भाजपा की एक साजिश थी, वैसे ही पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश ही थी.

पढ़ें-नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए, CM ममता ने संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया

वाघेला ने आगे कहा, 'बालाकोट हवाई हमले में किसी की भी मारे जाने की कोई जानकारी नहीं है.' उन्होनें आरोप लगाया कि बालाकोट हवाई हमला भाजपा की एक सुनियोजित साजिश थी.

बालाकोट पर बयान देते शंकर सिंह वाघेला

गुजरात दंगो पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'गोधरा कांड भी बीजेपी की साजिश थी. गुजरात में बेगुनाह लोगों का कत्ल किया गया.'

गुजरात दंगो पर बात करते हुए शंकर सिंह वाघेला

उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'गुजरात में सरकार ने रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बनकर काम किया है. गोधरा में मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने के कारण मारा गया.'

Last Updated : May 2, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details