दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माइक्रोनेशिया में भारत के राजदूत बने शंभु एस कुमारन

राजनयिक शंभु एस कुमारन को माइक्रोनेशिया में भारत का अगला राजदूत बनाया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में दी गई है.

Shambhu S Kumaran
शंभु एस कुमारन

By

Published : Aug 31, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली :शंभु एस. कुमारन भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1995 बैच के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में फिलीपींस गणराज्य में भारत के राजदूत हैं.

उन्हें फेडरेटेड स्टेट ऑफ माइक्रोनेशिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में मान्यता दी गई है. हालांकि, उन्हें निवास मनीला में ही दिया जाएगा.

बता दें कि माइक्रोनीशिया (Micronesia) ओशिआनिया का एक उपक्षेत्र है जिसमें प्रशान्त महासागर के पश्चिमी भाग में स्थित हजारों छोटे द्वीपों की गणना की जाती है.

ओशिआनिया को कभी-कभी ओशियानिका भी कहा जाता है. यह एक भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें शामिल भूखण्ड अधिकांश द्वीप हैं. यह स्थान प्रशांत महासागर और इसके आस पास फैले हैं.

ओशिआनिया की सीमाओं से जुड़ी अधिकांश परिभाषाओं में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और न्यू गिनी और मलय द्वीपसमूह का जिक्र है. इसके मुताबिक इन क्षेत्रों के सभी भाग या कुछ भाग ओशिआनिया के तहत आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details