दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के खिलाफ शालिनी यादव लड़ेंगी चुनाव, सपा-बसपा ने बनाया संयुक्त कैंडिडेट

सपा-बसपा ने शालिनी यादव को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. बता दें कि प्रियंका गांधी के भी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

शालिनी यादव और पीएम मोदी

By

Published : Apr 22, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 10:07 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव-2019 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेंगे. उनके खिलाफ सपा ने शालिनी यादव चुनाव लड़ेंगी.

शालिनी यादव के साथ अखिलेश यादव

सूत्रों के मुताबिक शालिनी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन हासिल है.

सोमवार को सपा में शामिल हुईं शालिनी को सपा ने ट्वीट कर उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने का एलान किया. शालिनी वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकीं हैं.

सपा ने ट्वीट पर दी जानकारी

शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं. श्यामलाल यादव राज्यसभा के पूर्व उप सभापति भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अगर राहुल वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को बोलें तो खुशी होगी : प्रियंका गांधी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि देश का अगला प्रधानमंत्री क्षेत्रीय दल से ही बनेगा.

अखिलेश ने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं, हालांकि, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें खुशी होगी.

प्रियंका गांधी को समर्थन देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के साथ है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details