मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय शहनवाज हुसैन ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जनता को धोखा देकर सरकार बनाई है.
शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर ईटीवी से बातचीत में कहा, ' जनता ने भाजपा को जनादेश दिया था. हम 70 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी थे. लेकिन 40 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही शिवसेना ने तीसरे नंबर की पार्टी एनसीपी और चौथे नंबर वाली कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है.
हुसैन ने 'महा विकास अघाड़ी' पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने फ्लोर टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन जनता को क्या जवाब देगी.
फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा द्वारा वॉकऑउट करने की बात पर भी शाहनवाज ने शिवसेना पर निशाना साधा.