नयी दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी सीएए, एनआरसी, एनपीआर के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. 29 दिसंबर को बिहार के किशनगंज में ओवैसी इन मुद्दों को खिलाफ में रैली भी करने जा रहे हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव भी है.
ओवैसी अपनी पार्टी को बिहार में मजबूत करने में लगे हुए भी हैं और उसी दिशा में भी यह कदम माना जा रहा है. हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा के उपचुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 1 सीट भी जीती है.
बिहार में एक नया सियासी समीकरण बनता भी दिख रहा है, बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अभी तो महागठबंधन में हैं लेकिन वह 29 दिसंबर को किशनगंज की रैली में ओवैसी के साथ रहेंगे.
पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. इटीवी भारत से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस CAA, nrc, npr के विषय पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और देश में बंटवारे की सियासत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के बारे में ओवैसी कह रहे हैं की यह नागरिकता छीनने वाला एक्ट है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इस act से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, इस एक्ट के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी.
शहनवाज हुसैन से खास बात चीत पढ़ें-गरीबों पर टैक्स है एनआरसी और सीएएः राहुल गांधी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जनगणना से पहले एनपीआर लाया जाता है, यूपीए के शासनकाल में जब यह आया था तो ओवैसी ने इसका समर्थन किया था और आज विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एनपीआर, सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल से देश के मुस्लिमों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, वहीं डिटेंशन सेंटर के मुद्दे पर भी विपक्ष जनता के बीच भ्रम फैला रहा है.
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी पहले एनडीए में थे, फिर महागठबंधन में गए और अब अगर वह ओवैसी के साथ जाते भी हैं तो इससे हम लोगों को कोई नुकसान नहीं है, बिहार में विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा और बड़ी जीत हासिल करेगा.
वहीं महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि जीतन राम मांझी को ओवैसी के साथ नहीं जाना चाहिए. ओवैसी जहां भी उम्मीदवार उतारते हैं वहां बीजेपी को फायदा मिलता है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि समाज का हर तबका भारतीय जनता पार्टी के साथ है, बिहार में हम लोग एक-एक वोट की लड़ाई लड़ेंगे और हर वर्ग का समर्थन एनडीए को मिलेगा.