मधेपुरा (बिहार): राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का बचाव करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है.
बता दें कि अभी तक राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) सिर्फ असम में प्रकाशित हुई है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूरे देश में लागू करने का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत देश के मूल नागरिकों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में शामिल किया जाता है.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि 'दुनिया के सभी हिस्सों से आने वाले लोगों का भारत में स्वागत होगा, अगर वे वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ आएंगे.'
उन्होंने कहा, 'हम कोई धर्मशाला नहीं चला रहे हैं जहां कोई भी, कभी भी आ सकता है और जब तक चाहे रूक सकता है.
दुनिया के सभी हिस्सों से लोगों को भारत आने की अनुमति होगी. किसी पर प्रतिबंध नहीं है. लेकिन उनके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और उन्हें वीजा में तय समय से ज्यादा देश में नहीं रुकना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अवैध आव्रजकों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई होनी चाहिए.
हुसैन एनआरसी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. पूरे देश में एनआरसी लागू करने की गृह मंत्री की योजना से उत्तरी बिहार में लोगों में काफी चिंता है क्योंकि वहां मुसलमानों की संख्या बहुत ज्यादा है.
भाजपाा लंबे समय से आरोप लगा रही है कि यहां बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के कारण जननांकिकी परिवर्तन आए हैं.