नई दिल्ली : भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में जब से वीर सावरकर को 'भारत रत्न' देने का वायदा किया है, तब से विपक्षी पार्टियां इसकी आलोचना कर रही थीं. लेकिन अब इस मुद्दे पर कांग्रेस में नेता दो फाड़ नजर आ रहे हैं. पहले जहां कांग्रेस ने भाजपा का मेनिफेस्टो आते ही इस बात का घोर विरोध किया था, अब वहीं कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर सावरकर को देशभक्त बताया है.दे
देखा जाए तो वीर सावरकर के मुद्दे पर एक बार फिर गेम भाजपा के पाले में आ गया है. महाराष्ट्र विस चुनाव के मेनिफेस्टो में जैसे ही भाजपा ने वीर सावरकर को 'भारत रत्न' देने की घोषणा की थी, AIMIM सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इसका विरोध किया था और वीर सावरकर को देशद्रोही तक करार दे दिया था.
पढ़ें :पूर्वी लद्दाख में कर्नल चेवांग रिनतेन सेतु का उद्घाटन, राजनाथ सिंह ने बताई रणनीतिक अहमियत
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तो केंद्र सरकार से यहां तक कहा था कि यदि केंद्र वीर सावरकर को 'भारत रत्न' देना चाहती है तो उन्हें नाथूराम गोडसे को भी 'भारत रत्न' देना चाहिए. फिलहाल अब धीरे-धीरे कांग्रेस के नेता इस पर दो फाड़ नजर आ रहे हैं.