दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानून के परे नहीं चिदंबरम, जवाब तो देना पड़ेगाः शाहनवाज हुसैन - चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. एक तरफ कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई कह रही वहीं भाजपा के शाहनवाज हुसैन का मनना कुछ और ही है. पढ़ें पूरी खबर...

शाहनवाज हुसैन

By

Published : Aug 21, 2019, 3:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:06 PM IST

नई दिल्लीः सीबीआई आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है. दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका खरिज होने के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.

पूरे प्रकरण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पी. चिदंबरम को कानून का सामना करना चाहिए.

आपको बता दें कि मंगलवार से बुधवार के बीच कई बार प्रवर्तन निदेशालय की टीम पी. चिदंबरम के घर गई, पर वह नदारद थे.

इस पर हुसैन ने कहा, गृहमंत्री और वित्तमंत्री के पद पर रहे व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए बल्कि उनको कानून का सामना करना चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान

पढ़ें-LIVE : चिदंबरम को झटका, नहीं मिली तात्कालिक राहत

उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम के जमाने में तो लूट की छूट मिली हुई थी. दस साल तक लागातार घटाले होते रहे, चिदंबरम को जवाब तो देना पड़ेगा. कानून सबके लिए बराबर है.

इस पूरे मामले में कांग्रेस चिदंबरम के साथ खड़ी है और कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लागाया है कि भाजपा की सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है.

इसपर उन्होंने कहा, कांग्रेस का कोई भी नेता जब भ्रष्टाचार के आरोप में फसता है तो वह इसी तरह उनके बचाव में उतरती है और इसी तरह का बयान देती है.

चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर सीबीआई और ईडी के बयान पर हुसैन ने कहा कि, वह कोर्ट का मामला है और इसपर हमको कुछ नहीं कहना. लेकिन हमारा यह मानना है कि चिदंबरम को ईडी और सीबीआई के सवालों से भागना नहीं चाहिए.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details