नई दिल्लीः सीबीआई आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है. दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका खरिज होने के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
पूरे प्रकरण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पी. चिदंबरम को कानून का सामना करना चाहिए.
आपको बता दें कि मंगलवार से बुधवार के बीच कई बार प्रवर्तन निदेशालय की टीम पी. चिदंबरम के घर गई, पर वह नदारद थे.
इस पर हुसैन ने कहा, गृहमंत्री और वित्तमंत्री के पद पर रहे व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए बल्कि उनको कानून का सामना करना चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान पढ़ें-LIVE : चिदंबरम को झटका, नहीं मिली तात्कालिक राहत
उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम के जमाने में तो लूट की छूट मिली हुई थी. दस साल तक लागातार घटाले होते रहे, चिदंबरम को जवाब तो देना पड़ेगा. कानून सबके लिए बराबर है.
इस पूरे मामले में कांग्रेस चिदंबरम के साथ खड़ी है और कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लागाया है कि भाजपा की सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है.
इसपर उन्होंने कहा, कांग्रेस का कोई भी नेता जब भ्रष्टाचार के आरोप में फसता है तो वह इसी तरह उनके बचाव में उतरती है और इसी तरह का बयान देती है.
चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर सीबीआई और ईडी के बयान पर हुसैन ने कहा कि, वह कोर्ट का मामला है और इसपर हमको कुछ नहीं कहना. लेकिन हमारा यह मानना है कि चिदंबरम को ईडी और सीबीआई के सवालों से भागना नहीं चाहिए.