दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर'नाटक' पर BJP : जाने वाली है कुमारस्वामी की सरकार, स्पीकर से न्याय संगत फैसले की उम्मीद - कर्नाटक सरकार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कर्नाटक में सीएम कुमारस्वामी की सरकार का विदा होना तय है. उन्होंने कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. जानें उन्होंने और क्या कहा

शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत की

By

Published : Jul 18, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 7:46 PM IST

बेंगलुरूः कर्नाटक में पिछले दो सप्ताह से चल रहे सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों के इस्तीफों पर बुधवार को फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि बागी विधायकों के इस्तीफों पर स्पीकर अपनी इच्छा के मुताबिक फैसला ले सकते हैं.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उनका कहना है कि देखते हैं, कि स्पीकर अब फैसला क्या लेते हैं. क्योंकि कोर्ट ने सारा दारोमदार स्पीकर पर डाला है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि स्पीकर न्याय संगत कोई निर्णय लेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते शाहनवाज हुसैन

कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा को खरीद-फरोख्त की राजनीति करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेसी गलत आरोप लगा रही है.

शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस खुद अपने विधायकों को बचा नहीं पा रही और उनके साथ उनकी लगातार खरीद-फरोख्त चल रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कर्नाटक का नाटक अब खत्म हो चुका है. कुमारस्वामी की पार्टी और कांग्रेस की मिली जुली सरकार जल्दी जाने वाली है. विधानसभा में हंगामा चल रहा है. बार-बार जेडीएस और कांग्रेस के नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वास्तविकता यह है भाजपा का इसमें कोई रोल नहीं है. बल्कि उनकी पार्टी के नेता ही उनके विधायकों को तोड़ रहे हैं. इसी क्रम में सिद्धारमैया भी शामिल है.

पढ़ेंः कर्नाटक की राजनीतिक उथल-पुथल पर संविधान विशेषज्ञ ने दी स्पीकर को ऐसी नसीहत

शाहनवाज ने कहा कि भाजपा तो वहां की नंबर वन थी, लेकिन सरकार नहीं बना पायी. नंबर 3 की पार्टी सरकार बना ली. तब भी भाजपा ने संतोष कर लिया

राम मंदिर पर पूछे जाने पर कहा कि, एक कोशिश थी राम मंदिर को बातचीत के माध्यम से हल किया जाए. भाजपा हर हाल में चाहती है कि राम मंदिर की डे-टू-डे सुनवाई हो. तारीख पर तारीख नहीं. राम मंदिर पर जल्द फैसला आ सके.

Last Updated : Jul 18, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details