दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार विधान परिषद उपचुनाव : शाहनवाज हुसैन, मुकेश सहनी निर्विरोध निर्वाचित - शाहनवाज हुसैन, मुकेश सहनी निर्विरोध निर्वाचित

बिहार विधान परिषद की इन दोनों सीटों के लिए मतदान 28 जनवरी को निर्धारित किया गया था, लेकिन नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को हुसैन और सहनी के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

bihar legislative council
निर्विरोध निर्वाचित शहनवाज और मुकेश सहनी

By

Published : Jan 22, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 7:14 AM IST

पटना : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी को राज्य विधान परिषद की दो सीटों के उपचुनाव में गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. बिहार में सत्ताधारी राजग के प्रत्याशी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन और राजग के घटक विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

बिहार विधान परिषद की इन दोनों सीटों के लिए मतदान 28 जनवरी को निर्धारित किया गया था, लेकिन नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को हुसैन और सहनी के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी को दोनों को पटना प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.

पढ़ें:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, झारखंड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री पहुंचे रिम्स

हुसैन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से जबकि सहनी पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था.

Last Updated : Jan 22, 2021, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details