दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के 'नाटक' पर BJP का तंज, कहा- कांग्रेस का हो चुका है नैतिक पतन - shahnawaz remarks on karnataka

कर्नाटक में चल रहे सियासी 'नाटक' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस बिना अध्यक्ष की पार्टी है. इसलिए कोई भी कुछ भी कर रहा है.उन्होेने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता है और न नीति है.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jul 10, 2019, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में सियासी नाटक अभी भी जारी है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा अपने विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे.

इसी मामले पर भारतीय जनता पार्ती के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का नैतिक पतन हो गया है. उनके पास केंद्र में भी न तो कोई नेता है और न कोई नीति.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस बिना अध्यक्ष की पार्टी है. इसलिए कोई भी कुछ भी कर रहा है. इतना ही नहीं भाजपा नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस के विधायकों को पार्टी में कोई भविष्य नहीं दिख रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार को नकार दिया है. हम कर्नाटक विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हैं और लोकसभा में भी बीजेपी ने 28 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की है.

पढ़ें- कर'नाटक' : मुंबई तक हो रहा सियासी ड्रामा, हिरासत में लिए गए डीके शिवकुमार

उन्होंने स्पीकर द्वारा कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा स्वीकार न करने पर कहा कि स्पीकर विधायकों को इस्तीफा मंजूर न कर के कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.

वहीं, कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक की प्रस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. इस मामले पर कर्नाटक में मौजूद भाजपा नेतृत्व फैसला लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details