नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का परीक्षण किया. जिस पर भाजपा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि वो भारत को धमकाने की कोशिश न करे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान ने मिसाइल लांच नहीं किया है बल्कि यह एक फुलझड़ी जलाई है और इस फुलझड़ी से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोगों के पास खाने को दाना नहीं है, पीने को पानी नहीं है. इतना ही नहीं पाक प्रधानमंत्री इमरान खान पर बिजली के बिल का भुगतान करने के पैसा नहीं है और भारत को धमका रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि खैरात, जकात और दान पर जी रहा देश भारत को किया धमकी देगा. इसका इलाज मोदी रखते हैं. उन्होंने कहा कि आज कोई भी देश पाकिस्तान का समर्थन नहीं दे रहा है.