दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'खैरात और जकात पर जीने वाला पाक, भारत को ना दे कोई धमकी' - भाजपा ने पाक पर साधा निशाना

पाकिस्तान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का परीक्षण करने पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि खैरात और जकात पर जी रहा देश भारत को धमकी न दे.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

By

Published : Aug 29, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का परीक्षण किया. जिस पर भाजपा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि वो भारत को धमकाने की कोशिश न करे.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान ने मिसाइल लांच नहीं किया है बल्कि यह एक फुलझड़ी जलाई है और इस फुलझड़ी से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोगों के पास खाने को दाना नहीं है, पीने को पानी नहीं है. इतना ही नहीं पाक प्रधानमंत्री इमरान खान पर बिजली के बिल का भुगतान करने के पैसा नहीं है और भारत को धमका रहा है.

भाजपा नेता ने कहा कि खैरात, जकात और दान पर जी रहा देश भारत को किया धमकी देगा. इसका इलाज मोदी रखते हैं. उन्होंने कहा कि आज कोई भी देश पाकिस्तान का समर्थन नहीं दे रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

पढ़ें- पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

यहां तक कि मोदी जी को संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई), सऊदी अरब, ओमान और अफगानिस्तान ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया, आज सभी मुस्लिम देश भारत के समर्थन में खड़े हुए हैं.

हुसैन ने कहा जब पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा लेकर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका गया तो वहां भी पाकिस्तान को बता दिया गया कि भारत-पाक मामले पर कोई दखल नहीं देगा.

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस में गृह युद्ध छिड़ गया है. कांग्रेस पहले 370 बंट गई थी और अब जयराम रमेश और शशि थरूर को मोदी की प्रशंसा करने पर नोटिस भेजा है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details