दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस को जनता ने विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ा : बीजेपी

संसद में शनिवार को बजट पेश किया जाएगा. इसके खिलाफ विपक्ष ने आज संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है.

शहनवाज हुसैन
शहनवाज हुसैन

By

Published : Jan 31, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : संसद में शनिवार को बजट पेश किया जाएगा. इसके खिलाफ विपक्ष ने आज संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस विषय पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.0 का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि जो विपक्ष के लोग चुनाव में हार गए हैं. इसका मतलब यह नहीं कि वह हंगामा करें.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस यह नहीं चाहती की शनिवार को बजट पेश हो. शाहनवाज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपको देश की जनता ने विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं छोड़ा है.

शहनवाज हुसैन का बयान.

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर पहले भी बात हो चुकी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हर बात का जवाब दिया है.

बीजेपा प्रवक्ता ने कहा कि सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश से आए पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिका देने वाला कानून है. यह कानून किसी की भी नागरिकता लेने वाला नहीं है. फिर भी विपक्ष के द्वारा हंगामा क्यों किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सीएए पर विपक्ष ने देश के लोगों को भड़काया था, लेकिन अब लोग समझ गए हैं कि यह कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं है बल्कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. इसलिए बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इस सत्र में पार्टियों को शामिल होना चाहिए और कोई भी मुद्दा हो आप मर्यादा में रह कर उठाइए. उसका जवाब दिया जाएगा.

अदनान सामी को पाकिस्तानी कहकर सम्बोधित करना सहीं नहीं : बीजेपी

जामिया में हुई हिंसा पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे देश में चैन और अमन कम हो. किसी एक सिरफिरे के गोली चलाने से देश का अमन-चैन पर कोई खतरा नहीं पैदा हो सकता है. सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया और भाजपा के किसी भी नेता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे देश में सौहार्द खराब हो जहां तक बात 1984 की दंगे में की है. कांग्रेस के नेताओं के बयानबाजी की वजह से हजारों लोग मरे थे आज ऐसा कोई माहौल नहीं है और विपक्ष ऐसे माहौल बनाने की कोशिश ना करें.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details