ऋषिकेश: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के दौरान ऋषिकेश भी एक शाही स्नान की गवाह बनेगा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा. अभी तक कभी भी ऋषिकेश में शाही स्नान नहीं हुआ है. जिसके कारण इस बार यहां होने वाले शाही स्नान की खबर मिलने के बाद से ही साधु संतों में खासा उत्साह है.
नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि ऋषिकेश के संत समाज की प्रेरणा से उन्होंने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से आगामी महाकुंभ के दौरान एक शाही स्नान का आयोजन ऋषिकेश में कराने का आग्रह किया था. जिसे अब मंजूरी दे दी गई है.