नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है तो वहीं दिल्ली सरकार ने एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोगों को एकजुट होने से मना किया है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को खिलाफ लगातार तीन महीने से प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद हैं, जिससे वायरस के फैलने की आशंका है. इस बाबत मंगलवार को जामिया नगर एसीपी और एसएचओ प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए पहुंचे.
बता दें कि मंगलवार को शाहीन बाग में जामिया नगर एसएचओ और एसीपी प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कोरोना वायरस और एक ओर की सड़क खोलने के लिए कहा. लेकिन बातों ही बातों में ये मसला मुद्दे से भटक गया और महिलाओं ने कहा, 'अगर आपको हमसे बात करनी है तो प्रदर्शन स्थल पर आकर बात कीजिए, वहां पर सभी महिलाएं एक साथ आपकी बात सुनेंगी. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा.' इस बाबत एसीपी और एसएचओ प्रदर्शन स्थल पर नहीं गए. इसके बाद सभी महिलाएं वापस प्रदर्शन में चली गई.
डीएम और डीसीपी के साथ होनी थी मीटिंग
अहम बात ये है कि मंगलवार को दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी आरके मीणा और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हरलीन कौर को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ मीटिंग करनी थी. दोनों अधिकारी लोगों को एक तरफ का रास्ता खुलवाने और कोरोना वायरस को लेकर बातचीत करने के लिए पहुंच रहे थे.
लेकिन किन्हीं कारणों से वे प्रदर्शनकारियों से नहीं मिले. इस बाबत स्थानीय एसीपी और एसएचओ मौके पर आए. महिलाओं ने कहा, 'अगर कोई बात करनी है तो उच्चाधिकारियों को यहां पर लेकर आएं उसके बाद ही हम बात करेंगे.'