दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग प्रदर्शनकारी महिलाएं बोलीं : 8000 दिन भी प्रदर्शन करना पड़े तो करेंगे - सीएए विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं. महिलाओं के इस आंदोलन के 80 दिनों से अधिक हो चुके हैं. इसके बाद भी महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें आठ हजार दिन भी विरोध करना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगी.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 8, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : दुनियाभर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठी हुई हैं. महिलाओं के इस आंदोलन के 80 दिन से अधिक हो चुके हैं और यहां की महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें आठ हजार दिन भी विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगी.

शाहीन बाग में एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा, 'आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. यह 1975 से मनाया जा रहा है, लेकिन शाहीन बाग की औरतों ने बता दिया है कि हर दिन महिला दिवस है. 80 दिन से अधिक हो गए हैं और महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. जरूरत पड़ी तो 800 दिन बैठेंगे और 8000 दिन भी बैठेंगे. हम डरने वालों में से नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें-शाहीन बाग: प्रदर्शन की वजह से 84 दिनों से बंद पड़ी सड़क, लोगों को रही परेशानी

शाहीन बाग में रहने वाली हिना अहमद ने कहा, 'शाहीन बाग की सभी महिलाएं चाहती हैं कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारे प्रधानमंत्री हमें एक अच्छा उपहार दें और वह संसद में कह दें कि वह एनआरसी नहीं कराएंगे. इससे अच्छा उपहार हमारे लिए कोई नहीं हो सकता.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details