दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : डीसीपी अमित शर्मा पर हमले का वीडियो आया सामने - डीसीपी अमित शर्मा

दिल्ली में भड़की हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो अब वायरल हो रहे है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पत्थरबाजों का शिकार बने शहादरा के घायल डीसीपी अमित शर्मा को पुलिसकर्मी भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित जगह ले जा रहे हैं. पढे़ं पूरा विवरण....

shahdara-dcp-amit-sharma-related-video-viral-on-social-media-over-delhi-violence
दिल्ली हिंसा

By

Published : Mar 5, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो अब वायरल हो रहे है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्मादी भीड़ लगातार पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर रही है और पत्थरबाजों का शिकार बने शहादरा के घायल डीसीपी अमित शर्मा को पुलिसकर्मी भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित जगह ले जा रहे हैं.

दोनों तरफ से चल रहे थे पत्थर
एक वीडियो में उपद्रवी डीसीपी शहादरा अमित शर्मा पर पत्थर फेंकते हुए देखे जा सकते हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शहादरा जोन के कुछ पुलिसकर्मी डीसीपी अमित शर्मा के नेतृत्व में उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान उपद्रवियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये वही जगह है जहां गोली लगने से हेडकांस्टेबल रतनलाल की मौत हुई थी और डीसीपी शहादरा अमित शर्मा घायल हुए थे.

दिल्ली हिंसा का वीडियो

पत्थरबाजों का शिकार बने अमित शर्मा
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शहादरा के पास डीसीपी अमित शर्मा अपने कुछ जवानों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. तभी रोड के दोनों किनारों से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन उपद्रवियों की बड़ी संख्या के आगे ये नाकाम साबित हुए. पुलिस कुछ समझ पाती तबतक अचानक उपद्रवी पुलिसवालों पर पत्थर बरसाने लगे. इसी दौरान कुछ पत्थर डीसीपी अमित शर्मा को लगे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

हिंसा के दिन का है वीडियो
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि रोड के दोनों तरफ से उपद्रवी लगातार पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं और पुलिसकर्मी खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी घायल डीसीपी अमित शर्मा को भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित जगह ले जा रहे हैं. पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये वही जगह है, जहां दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल रतनलाल को गोली मारी गई थी.

घायल DCP अमित शर्मा को ले जाती दिख रही पुलिस

पढ़ें:टिकटॉक, जिम में बॉडी और चार गर्लफ्रेंड...जानिए शाहरुख की इनसाइड स्टोरी

सभी वीडियो की जांच करेगी दिल्ली पुलिस
हिंसा से जुड़े वीडियो के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम सभी वीडियो की जांच कर रही है और उन्हीं के आधार पर हिंसा में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है. जिसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details