दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह और येदियुरप्पा ने किया कर्नाटक का हवाई सर्वेक्षण

कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बेलगावी का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

गृह मंत्री अमित शाह और CM येदियुरप्पा

By

Published : Aug 11, 2019, 3:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:54 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के बेलगावी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी थे. दोनों मंत्रियों ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया.

बता दें शाह ने जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है. कर्नाटक के हालात काफी खराब हैं. यहां बाढ़ से राज्य के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

ट्वीट सौ. एएनआई

हवाई सर्वेक्षण करने के बाद येदियुरप्पा शाम को बेलगावी के सांबरा हवाई अड्डे पर शाह की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों से मिले.

गृह मंत्री शाह ने बचाव और पुनर्वास उपायों का मूल्यांकन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.

सीएम ने 5 लाख रुपए के मुआवजे का किया था ऐलान
आपको बता दें कल, मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

1.61 लाख लोग राहत शिविरों में
मुख्यमंत्री ने बताया कि दो लाख से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है और 1.61 लाख लोग राज्य भर में 664 राहत शिविरों में हैं.

बाढ़ के चलते घर हुए क्षतिग्रस्त
येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि लगभग 3.75 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र, बाढ़ में 14,000 घर और 478 किमी बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

पढ़ेंः चार राज्यों में राहत और बचाव कार्यों के लिये NDRF की 83 टीमें भेजी गईं : गृह मंत्रालय

निर्मला सीतारमण ने भी किया था दौरा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बेलगाम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.

15 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज बंद
इसके अलावा बाढ़ प्रभावित जिलों में सभी निजी और सरकारी स्कूल 15 अगस्त तक बंद रहेंगे.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details