दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंग्लादेश के गृह मंत्री का भारत दौरा, शाह के साथ होगी अहम मुद्दों पर बातचीत - पशु तस्करी

7 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री भारत दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेश के मंत्री से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Breaking News

By

Published : Jul 22, 2019, 9:31 PM IST

नई दिल्लीः बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज्जमां खान सात अगस्त को भारत के दौरे पर आयेंगे और वह अपने भारतीय समकक्ष अमित शाह से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि शाह अपने बांग्लादेश के समकक्ष के साथ वार्ता के दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

गृहमंत्री के प्रभार के बाद असदुज्जमान और अमित शाह का यह पहला मुलाकात होगा.

पढ़ेंःबांग्लादेश ने साझा की जानकारी, WB में हो सकता है आतंकी हमला, HM का अलर्ट

शाह दोनों देशों के लिए आतंकवाद विरोधी सहयोग का मुद्दा उठाएंगे. आधिकारियों का मानना है कि शाह जमात उल मुजाहिद्दीन के गिरफ्तारी को लेकर भी बात करेंगे.

आशा की जा रही है कि दोनों नेता अवैध आव्रजन और आतंकवाद विरोध पर परस्पार सहयोग को लेकर विचार- विमर्श करेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

किसी विदेशी नेता से शाह की बतौर गृहमंत्री यह प्रथम मुलाकात होगी. शाह ने करीब दो महीने पहले ही गृहमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.

भारत 'विदेशियों' का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए बहुत जल्द अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) प्रकाशित करने जा रहा है. इस वजह से शाह और असदुज्जमान के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण हो गया है. हालांकि NRC प्रक्रिया मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने से संबंधित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details