दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री शाह ने बाढ़ प्रभावित बिहार और असम के मुख्यमंत्रियों से की बात - flood hit states Bihar and Assam

असम और बिहार में तेज बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है. इसके आलवा दोनों राज्यों में नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार पहले से ही सतर्क है. आज गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया.

amit shah nitish kumar
नीतिश कुमार और अमित शाह

By

Published : Jun 28, 2020, 6:25 PM IST

नई दिल्ली : बिहार और असम में नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर चढ़ने पर केंद्र सरकार सतर्क है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर हर तरह की मदद के लिए तैयार है. मोदी सरकार बिहार और असम की जनता के साथ खड़ी है. शाह ने बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोपहर में फोन पर बात की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'

अमित शाह का ट्वीट

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में भी पानी लगाातर बढ़ते हुए खतरे के निशान पर पहुंच गया है. राज्य सरकार की चिंता को देखते हुए गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से बात कर हालात की जानकारी ली.

अमित शाह का ट्वीट

गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा से बात की. उनसे ब्रह्मपुत्र नदी और गुवाहाटी में भूस्खलन के बारे में जानकारी ली. हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details