नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए जा सकते हैं. गुरुवार को शाह के श्रीनगर दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
हालांकि, जम्मू और कश्मीर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने अभी तक जम्मू और कश्मीर के दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों के विभाजन के बाद शाह की बहुप्रतीक्षित पहली यात्रा की पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वर्तमान में घाटी में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. वह स्वतंत्रता दिवस पर लाल चौक पर मौजूद हो सकते हैं.
पढ़ें-'सीआरपीएफ vs पुलिस' संबंधित पाक का फर्जी ट्वीट, मिला करारा जवाब
श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर जा सकते हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया, सुरक्षी की दृष्टि से गृह मंत्री की यात्रा के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली में, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शाह की घाटी की यात्रा की उम्मीद है. लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सारी जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की जा सकती.
मीडिया से बातचीत में अधिकारी ने बताया, यह गृह मंत्री की सुरक्षा का विषय है. दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच तनाव है और इसके बीच गृह मंत्री की यात्रा के बारे में अग्रिम रूप से जानकारी नहीं दी जा सकती.
जानकारी के लिए बता दें,1992 में, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मोदी के साथ पाकिस्तान के विभिन्न आतंकवादी संगठनों से गंभीर खतरे के बावजूद, लाल चौक पर तिरंगा फहराया था.
श्रीनगर शहर के मुख्य वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक का महत्व तब बढ़ गया जब भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1948 में यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.