दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के विभाजन को खारिज करने के लिए UN को लिखा पत्र

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है. शाह का पत्र के माध्यम से कहना है कि वह भारत द्वारा किए गए विभाजन को अमान्य घोषित करें.

शाह महमूद कुरैशी.

By

Published : Nov 19, 2019, 8:28 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले को खारिज करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है.

विदेश कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर कुरैशी ने 31 अक्टूबर को सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष तथा महसचिव एंतोनियो गुतारेस को एक और विस्तृत पत्र लिखा.

पढ़ें: पाकिस्तान में दो भारतीय गिरफ्तार, अवैध रूप से प्रवेश का आरोप

बयान में कहा गया कि कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के 'विभाजन' को खारिज करने के पाकिस्तान के फैसले से उन्हें अवगत कराया और भारत तथा पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह को मजबूत करने का आह्वान किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details