श्रीनगर: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी शाह फैसल को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. बुधवार को फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे से वापस कश्मीर भेज दिया गया. श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें हिरासत में लिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि फैसल इस्तांबुल जाने वाले थे. उन्हें बुधवार को सुबह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. जम्मू कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे कर एक नयी राजनीतिक पार्टी गठित की है. वह जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष हैं.
शाह फैसल को हिरासत में लिए जाने पर जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने कहा कि स्थानीय कानून-व्यवस्था के आकलन के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वे किसी पर व्यक्तिगत टिप्प्णी नहीं करेंगे.
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत फिर से हिरासत में लिया गया.