दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह ने सुरक्षा बलों को दफ्तरों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया

पूर्व गृहमंत्री सरदारवल्लभ भाई पटेल की जयंती से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों को अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. पढ़ें विस्तार से

अमित शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 19, 2019, 8:15 AM IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

यह निर्देश भारत की सुरक्षा और एकता दर्शाने के लिए लिया गया है.

गृह मंत्री ने सभी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को 'भारत की सुरक्षा और एकता को हम अक्षुण रखेंगे' संदेश के साथ पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है यह निर्देश 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती से पहले दिया गया है.

पढ़ें- CRPF कमांडेंट स्तर तक के सभी कर्मी को मिलेगा राशन मनी अलाउंस: गृह मंत्रालय

बता दें कि पटेल भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे. उन्हें 560 से अधिक रियासतों के भारतीय संघ में विलय का श्रेय दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details