दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव परिणाम : शाहीन बाग में लाउडस्पीकर बंद, मौन प्रदर्शन - दिल्ली विधानसभा चुनाव

शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर बाकी दिनों की तरह प्रदर्शन नहीं हो रहा है और आज सभी लाउडस्पीकर बंद हैं. प्रदर्शनकारी मुंह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रदर्शनकारी

By

Published : Feb 11, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहीन बाग में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. आज प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मौन धारण कर लिया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू है. नागरिकता संशोधन कानून का केंद्र बिंदु बना शाहीन बाग इलाका ओखला विधानसभा में आता है, यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान और भाजपा से ब्रह्म सिंह मैदान में हैं.

आज शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर बाकी दिनों की तरह प्रदर्शन नहीं हो रहा है और आज सभी लाउडस्पीकर बंद हैं. नागरिकता कानून के विरोध में आज यहां सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं एवं पुरुष अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
उन्होंने अपने हाथों में हिंदी, इंग्लिश एवं उर्दू में पोस्टर लिए हैं, जिनमें लिखा है, आज मौन धरना है. हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते। शांत रहें.
जानकारी देते संवाददाता.
आज जब ईटीवी भारत ने इन लोगों से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आ रहे रुझानों पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया, हालांकि कैमरा पर ना आने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हमने वोट देकर अपना काम कर दिया है.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 50 से अधिक दिनों से प्रदर्शन चल रहा है.

पढ़ें :दिल्ली वि. चुनाव : अंतिम परिणाम से पहले ही कांग्रेस में ब्लेम-गेम शुरू

बता दें कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस प्रदर्शन स्थल पर लोगों में उत्साह देखने को मिला था, लेकिन आज जिन लोगों ने अपने मुंह पर पट्टी नहीं बांधी है वह भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details