नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहीन बाग में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. आज प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मौन धारण कर लिया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू है. नागरिकता संशोधन कानून का केंद्र बिंदु बना शाहीन बाग इलाका ओखला विधानसभा में आता है, यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान और भाजपा से ब्रह्म सिंह मैदान में हैं.
आज शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर बाकी दिनों की तरह प्रदर्शन नहीं हो रहा है और आज सभी लाउडस्पीकर बंद हैं. नागरिकता कानून के विरोध में आज यहां सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं एवं पुरुष अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 50 से अधिक दिनों से प्रदर्शन चल रहा है.