चमोली: औली में बीते दिनों सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद फैली गंदगी को नगर पालिका जोशीमठ ने साफ कर लिया है. पालिका ने 8 दिनों से चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान 326 क्विंटल कूड़े का निस्तारित किया है. औली में कूड़ा अधिक होने पर गुप्ता बंधुओं से पालिका के द्वारा और रकम वसूली जाएगी. फिलहाल, गुप्ता बन्धुओं के द्वारा औली में शादी से हुए कूड़े को उठाने के लिए 5.54 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है.
200 करोड़ की इस हाई फाई शादी के बाद कूड़े का ढेर जमा हो गया था, जिसको नगर पालिका कर्मियों काफी मशक्कत के बाद साफ किया है. ये शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चली थी.
सफाईल कर्मी अनिल कुमार का कहना है कि हमने 13 जून को औली में सफाई शुरू की थी और ये रविवार 30 जून को समपन्न हुई है. औली अब पूर्ण रूप से स्वच्छ है. 300 क्विंटल से अधिक कूड़ा निकला है. हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने पूरी सफाई कर ली है.