लखनऊ :संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) के चिकित्सकों की टीम ने एक बड़ी खोज की है. इस टीम ने कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने वाला जीन खोज लिया है. इसमें बीते कई दिनों से पीजीआई के चिकित्सक इटली की टीम के साथ काम कर रहे थे.
कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करेगा यह जीन
एसजीपीजीआई के एक डॉक्टर ने कोलेस्ट्राल को नियंत्रित करने वाले जीन की खोज की है. इस जीन से लिवर में बढ़ने वाले कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी हद तक मदद मिलेगी. इसका नाम यूएलके वन है. इसकी खोज पीजीआई के इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के डॉ. रोहित सिन्हा ने की है.