दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SGPC ने स्वर्ण मंदिर में टिक टॉक वीडियो बनाने पर रोक लगाई - स्वर्ण मंदिर में पोस्टर

सिख धर्म से जुड़े मामलों में फैसला करने वाली शीर्ष समिति ने स्वर्ण मंदिर में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं को हरमंदिर साहिब में टिक टॉक वीडियो नहीं बनाने की चेतावनी दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 9, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:10 PM IST

चंडीगढ़ : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने शनिवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में टिक टॉक वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है.

यह कदम स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं के नाचते और गाते हुए टिक टॉक वीडियो वायरल होने के बाद उठाया है.

सिख धर्म से जुड़े मामलों में फैसला करने वाली शीर्ष समिति ने स्वर्ण मंदिर में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं को हरमंदिर साहिब में टिक टॉक वीडियो नहीं बनाने की चेतावनी दी गई है.

यह फैसला अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वर्ण मंदिर परिसर में श्रद्धालु टिकटॉक वीडियो बनाना जारी रखेंगे तो फोन पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है.

पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम वीडियो पोस्ट पर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

जत्थेदार ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था, 'हम चाहते हैं कि स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आए और हम मोबाइल पर रोक जैसे कदम के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से टिक टॉक वीडियो बनाने के मामले सामने आए हैं, मेरा मानना है कि भविष्य में परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details