रांची/नई दिल्ली. झारखंड के गढ़वा में एक यात्री बस के 100 फीट गहरे खाई में पलटने से 6 यात्रियों की मारे जाने की खबर है, जबकि इस सड़क हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार पॉपुलर नामक बस छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से डाल्टनगंज आ रही थी. तेज रफ्तार के कारण बस अनराज घाटी में अनियंत्रित हो गयी और लगभग 100 फिट नीचे गिर गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.