हैदराबाद : तेलंगाना के पलकुरती विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना एक लॉरी के पलटने के कारण हुई.
तेलंगाना : जनगांव में भीषण सड़क हादसा, लॉरी पलटने से 4 की मौत - पलकुरती में सड़क हादसा
तेलंगाना के जनगांव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की मौत होने की खबर है.
जनगांव में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त लॉरी में 11 लोग सवार थे. जनगांव जिले में पलकुरती निर्वाचन क्षेत्र के चिकटायपलेम इलाके में लॉरी हादसे का शिकार हो गई.
मृतकों की पहचान हार्या, गोविंदर, मधु और दुर्या के रूप में हुई है. मरने वाले सभी लोग तेलंगाना के ही रंगारेड्डी जिले के मनचला मंडल के निवासी थे.
Last Updated : Jul 16, 2020, 7:42 AM IST