देहरादून : नेशविला रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिल्डिंग देर रात जमींदोज हो गयी. घटना में तीन लोगों के मरने की खबर है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गयी. अभी तक टीम द्वारा 5 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तकरीबन एक बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली कि देहरादून के नेशविला रोड स्थित चुक्खुवाला में एक बिल्डिंग गिर गयी है. सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
हादसे के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सरकार के नियमानुसार पीड़ितों को मुआवजा देने पर विचार किया जाएगा.
सीएम रावत ने दिया मुआवजे का आश्वासन इससे पहले हादसे के संबंध में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि या बेहद दुखद घटना है. ऐसे में अब मामले की मजिस्ट्रेट जांच करायी जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस घर के दोनों तरफ जो घर है. उन दोनों घरों को भी जल्द ही खाली कराया जाएगा, क्योंकि दोनों साइड के घर भी खतरे की जद में हैं.
बिल्डिंग गिरने की घटना पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे बता दें कि घटना के दौरान मकान में कुल 6 लोग थे. मृतकों की पहचान किरन (गर्भवती महिला) सृष्टि उम्र 8 साल और विमला देवी उम्र 37 साल के रूप में हुई है. घायलों की पहचान समीर चौहान उम्र 30 साल, कृष उम्र 10 साल के रूप में हुई है. वहीं, घटना में एक महिला की खोजबीन की जा रही है. घटना की सूचना पर जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
देहरादून में गिरी रिहायशी इमारत हादसे के वक्त मकान में 6 लोग मौजूद थे-
- किरन, महिला ( मृत, गर्भवती)
- सृष्टि, बच्ची, (मृत) उम्र लगभग 8 वर्ष
- विमला देवी (मृत) 37 वर्ष
- मलबे में दबी महिला की भी मौत
- समीर चौहान (घायल) 30 वर्ष
- कृष, बच्चा (घायल) 10 वर्ष