दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : पश्चिम गोदावरी में नहर में डूबने से छह की मौत - पश्चिम गोदावरी में नहर में डूबने से छह की मौत

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में नहर में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार सभी बुधवार को नहर में नहाने गए थे.

पश्चिम गोदावरी में नहर में डूबने से छह की मौत
पश्चिम गोदावरी में नहर में डूबने से छह की मौत

By

Published : Oct 28, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 10:21 PM IST

अमरावती : पश्चिम गोदावरी में नहर में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई. बुधवार को वसंतवाड़ा के पास छह लड़के नहर में नहाने गए थे. स्थानीय सब इंस्पेक्टर टी. सुधीर मौके पर पहुंचे और तैराकों की मदद से छह शवों को बाहर निकाला.

नहर में डूबने से छह की मौत

पश्चिम गोदावरी जिले के बुदेवीपेटा गांव से कई लोग पिकनिक के लिए पेडावगु गए थे. नहाते समय छह छात्र पानी में बह गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आम तौर पर नदी की गहराई दो फुट होती है लेकिन हाल में हुई बारिश और बाढ़ के कारण इसकी गहराई लगभग 10 फुट थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन किशोरों ने तैरने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्यवश वह डूब गये.

उन्होंने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञ गोताखोर बुलाये गये थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान भूदेवीपेटा गांव के रहने वाले जी मनोज (16), कोनवरापु राधाकृष्ण (16), कर्णति रंजीत (16), श्रीरामुला शिवाजी (17), गंगाधर वेंकट (17) और भुवन (18) के रूप में हुई है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details