लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 15 मौतें हो चुकी हैं. वहीं इस बारिश में 133 बिल्डिंग भी गिर चुकी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, बस्ती, महराजगंज जैसे जिलों में भारी बारिश से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
गर्मी से राहत पाने के लिये अब तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वही बारिश लोगों के लिये आफत बन चुकी है. इस भारी बारिश में लोगों का घर से निकलना दूभर हो चुका है. इतना ही नहीं इस बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है. इनमें पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज, कुशीनगर, सुलतानपुर, चंदौली, हरदोई, बाराबंकी, पीलीभीत, सोनभद्र, फिरोजाबाद, मऊ, आदि जिलों में अभी भी बारिश लगातार जारी है. कई कच्चे मकान और जर्जर दीवारें भारी बारिश में गिर गई हैं. प्रदेश भऱ में लोग डर के साए में जी रहे हैं.
नेपाल से सटे जिले महराजगंज और कुशीनगर में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है, जिससे नदी किनारे स्थित आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं कई जगहों पर प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है.
भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि आज भी बारिश के आसार हैं. साथ ही तेज बिजली और गर्जन की भी बात कही है. आने वाले पांच दिनों तक हालात ऐसे ही रहने की बात कही जा रही है.
सर्वश्रेष्ठ आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा शनिवार को होने की उम्मीद है.