जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में जादू-टोना करने के शक में 60 वर्षीय महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में दो अन्य महिलाओं को भी पीटा गया, जिससे वे घायल हो गईं.
पुलिस ने बताया कि नागरकता के मैनाखोला गांव में हाल ही में कुछ लोगों की मौत बीमारी से हो गई थी. स्थानीय लोगों का मानना है कि उनकी मौत जादू-टोना के कारण हुई. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय युवकों ने दो महिलाओं को काला जादू करने के शक में पीटना शुरू कर दिया. इन महिलाओं ने फिर मोंगरा उरांव नाम की महिला का जिक्र किया.