मुंबईः लोकसभा चुनावों में दो मंत्रियों की हार के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार में महाराष्ट्र से दो नए चेहरे-शिवसेना के अरविंद सावंत और भाजपा के संजय धोत्रे शामिल किए गए. पिछली सरकार की तरह इस बार भी राज्य से सात मंत्री शामिल किए गए हैं.
भाजपा के हंसराज अहीर चंद्रपुर से चुनाव हार गए। वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री (गृह) थे। शिवसेना के अनंत गीते रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से हार गए। वह भारी उद्योग मंत्री थे. दोनों को इस बार मंत्रीपरिषद में शामिल नहीं किया गया.
संजय धोत्रे (सौ. ट्वीटर ) महाराष्ट्र के मंत्रियों में - नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और प्रकाश जावडेकर (पहले कार्यकाल में तीनों कैबिनेट मंत्री), आरपीआई (ए) के नेता रामदास अठावले और शिवसेना के अरविंद सावंत शामिल हैं. भाजपा के राव साहेब दानवे और संजय धोत्रे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
अरविंद सावंत ( सौ. ट्वीटर ) पढ़ें- 57 कैबिनेट सहयोगियों के साथ नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, कई नए चेहरे
रेल, वाणिज्य और नागर विमानन प्रभार संभाल चुके सुरेश प्रभु को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली