दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-नेपाल सीमा विवाद : यूपी के सात जिलों में अलर्ट जारी - नेपाल से सटे यूपी के सात जिले

भारत-नेपाल सीमा विवाद को देखते हुए नेपाल से सटे यूपी के सभी सात जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश के 7 जिले महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत के कप्तानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

border dispute
भारत-नेपाल सीमा विवाद

By

Published : Jun 14, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:40 PM IST

लखनऊ : भारत-नेपाल सीमा विवाद को देखते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने नेपाल बॉर्डर से लगे उत्तर प्रदेश के सभी सात जिले महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत के कप्तानों को अलर्ट किया है.

एडीजी प्रशांत कुमार ने इन जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में कुछ लोगों और नेपाल बॉर्डर पर तैनात नेपाली पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है.

शुक्रवार को हुई थी झड़प
शुक्रवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भारतीय नागरिकों और नेपाली पुलिस के बीच झड़प हुई थी. जिसमें नेपाल सशस्त्र पुलिस ने फायरिंग की, जिससे भारतीय मूल के एक नागरिक की मौत हो गई तो वहीं कई घायल हो गए. जिसके बाद नेपाल बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है.

दरअसल उत्तराखंड के लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र को अपना बताते हुए नेपाल ने उसे अपने नक्शे में दिखाया है. जिसे लेकर भारत और नेपाल के बीच में तनाव है. जिसे देखते हुए एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :-ग्राउंड रिपोर्ट : बिहार के लालबंदी सीमा पर नेपाल पुलिस ने क्यों की फायरिंग?

उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में नेपाल बॉर्डर महत्वपूर्ण
उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के लिए नेपाल से सटे हुए सभी जिलों की सीमा महत्वपूर्ण है क्योंकि आतंकवादी उत्तर प्रदेश में घुसने के लिए नेपाल सीमा का प्रयोग करते हैं. नेपाल से होते हुए प्रदेश में घुसे आतंकियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई भी की है. आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और अपराधियों को नेपाल फरार होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की नेपाल सीमा पर खास चौकसी रहती है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details